- बिना अनुज्ञप्ति एवं निर्धारित स्थान के अलावा आतिशबाजी बेचने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- थानाध्यक्ष
- व्यापारियों एवं आतिशबाजी विक्रेताओं के साथ बैठक में थानाध्यक्ष ने शासन के निर्देशों की जानकारी दी।
KTG समाचार, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी
बरुआसागर- बिना लाइसेंस आतिशबाजी बेचने एवं निर्धारित स्थान से अन्यत्र आतिशबाजी बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आतिशबाजी के भंडारण एवं विक्रय की अनुमति लाइसेंस में दिए समय के अतिरिक्त नहीं दी जाएगी।
बुधवार को थाना बरुआसागर में व्यापारियों एवं आतिशबाजी विक्रेताओं के साथ आयोजित बैठक में नवागंतुक थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय ने शासन के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि सभी आतिशबाजी विक्रेता अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करा लें और नए विक्रेता अपना लाइसेंस बनवा लें, बिना वैध अनुज्ञप्ति पत्र के किसी को भी आतिशबाजी बेचने की अनुमति नहीं मिलेगी और निर्देशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में जहाँ आतिशबाजी की बिक्री होती आई है वहीं इस वर्ष भी दुकान लगाई जायें और शासन द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाए।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप जैन, महामंत्री राजीव बिरथरे, राकेश सुडेले, शिवप्रसाद अग्रवाल, प्रदीप दुबे, शंकर लाल अग्रवाल, विमलेश डॉली सोनी, चंद्रभान पंडा, प्रवीण हयारण, हृदेश चौरसिया, नपा अवर अभियंता विकास साहू आदि मौजूद रहे।