विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान ,मचा हड़कंप
विद्युत विभाग में चलाया चेकिंग अभियान,मचा हड़कंप
रायबरेली के विकासखंड छतोह के गांव पूरे बंधन मजरे बारा में विद्युत विभाग द्वारा अभियान चला कर एवं विद्युत बिल जमा करने के लिए कैंप लगाकर बकाया बिल न जमा करने वाले चार लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। और लगभग 20 उपभोक्ताओं से₹17000 का भुगतान भी वसूल किया चेकिंग अभियान से बकायेदारों में हड़कंप मच गया। विद्युत विभाग के एस एस ओ अखिलेश सिंह लाइनमैन राजकुमार हंसराज जगदीश ने पूरे बंधन में कैंप लगाया तो बकायेदारों में हड़कंप मच गया। और जो गांव के और जो गांव के बड़े बकायदार थे उन सबको कनेक्शन काट के 15 दिन का नोटिस दिया गया है कि 15 दिन के अंदर अपने समस्त बिल जमा कराए।
विद्युत उपकेंद्र परशदेपुर के अवर अभियंता राजेश कुमार ने बताया की बिजली का बिल निर्धारित समय के भीतर नजमा करवाने वालों पर तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी
Dhananjay Singh Kachhwaha
