स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का नगर में दीपोत्सव के साथ शुभारम्भ

ऐतिहासिक बरुआसागर दुर्ग से भारत माता की आरती व भव्य दीपांजलि कार्यक्रम के साथ हुआ शुभारम्भ

स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का नगर में दीपोत्सव के साथ शुभारम्भ
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का नगर में दीपोत्सव के साथ शुभारम्भ

KTG samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी।

बरुआसागर- ग्यारह सौ दीपों की झिलमिलाती रोशनी में भारत माता की आरती और अमर क्रांतिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का शुभारम्भ बरुआसागर नगर के ऐतिहासिक किले से किया गया।
      देश की आज़ादी के स्वर्णिम पचहत्तर वर्ष अगले साल पूरे होने जा रहे हैं, जिसके उपलक्ष्य में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन देश भर में किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार की सायं नगर में भी इस महोत्सव का शुभारम्भ बरुआसागर के ऐतिहासिक किले के मुख्यद्वार पर ग्यारह सौ दीपों की दीपांजलि और भारत माता की आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर के सभी वर्गों के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं व बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया और भारत माता की जय, वंदेमातरम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक राघवेंद्र शर्मा ने बताया है कि यह कार्यक्रम अगले माह की सोलह तारीख तक चलेगा, जिसके तहत नगर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य चौराहों/ स्थानों पर दीपांजलि व भारत माता की आरती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और स्वातंत्र्य समर में प्राणोत्सर्ग करने वाले अमर बलिदानियों को याद किया जाएगा। इस अवसर पर बहन शिवि व मोना ने भारत माता की बहुत ही सुंदर रंगोली बनाई जिसे दीपों से सजाया गया।
       कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामाचरण बिरथरे, उपाध्यक्ष मृदुल तिवारी, जगमोहन सरावगी, रविप्रकाश शर्मा एड0, अजित पुरोहित, अमर सिंह कुशवाहा, विजय दुबे, सुरेंद्र पुरोहित, श्रीमती मीनू राजावत, राजीव बिरथरे, बृजबिहारी गुप्ता, रजनीश शर्मा, मुकेश नायक, शैलेन्द्र ठाकुर, शिवम अग्रवाल, विशाल सोनी, अभिनेष गुप्ता, कृष्णा नायक, बृजबिहारी बिरथरे, शुभम जी, अमन जी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।