विदिशा ने जीता बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विदिशा की बालिकायें विजेता व मेजबान बरुआसागर उपविजेता
राजीव बिरथरे, बरुआसागर
बरुआसागर, झाँसी
- फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित प्रथम जिला बालिका कबड्डी (संबद्धता जिला ओलंपिक एसोसिएशन झांसी) प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आयी आठ बालिका टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें विदिशा की बालिकायें विजेता व बरुआसागर की टीम उपविजेता रही। हार कर भी बरुआसागर की बालिकाओं ने अपने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया और उनको खूब सराहना मिली।
रविवार को फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त, झाँसी प्रमिल कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष हरदेवी ओमी कुशवाहा रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नया सवेरा के मुख्य ट्रस्टी एवं वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल सिंह यादव ने की एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि सालिगराम राय संरक्षक जिला ओलंपिक एसोसिएशन झांसी रहे जिन्होंने विजयी खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच विदिशा और टीकाराम महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें विजेता टीम विदिशा रही, दूसरा मैच बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी एवं पनवाड़ी टीम के मध्य खेला गया इसमें पनवाड़ी टीम विजेता रही, तीसरा मुकाबला स्पोर्ट्स एंड हेल्थ अकादमी बरुआसागर (मेजबान टीम) और महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज एनसीसी टीम के साथ खेला गया जिसमें मेजबान टीम विजेता रही, वही अंतिम मैच जालौन और महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज झांसी के मध्य खेला गया जिसमें जालौन टीम विजेता रही।
मैच में विजेता टीमों के बीच पहला सेमीफाइनल विदिशा और राठ पनवाड़ी के बीच खेला गया जिसमें विदिशा टीम ने फाइनल मैच में जगह बनाई वही दूसरा सेमीफाइनल मैच मेजबान टीम बरुआसागर और जालौन के बीच खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में दोनों ही टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और ग्राउंड में बैठे दर्शकों का दिल जीत लिया। फाइनल मैच 32-25 के अंतर से विदिशा टीम ने जीता और खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए अपर आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि बरुआसागर पेड़ पौधों की नर्सरी के नाम से जाना जाता है, पर इस तरह के आयोजन ने मुझे बरुआसागर आने पर विवश कर दिया एवं इन बालिकाओं का प्रदर्शन देखकर काफी आश्चर्य है यकीनन ही ग्रामीण स्तर पर बरुआसागर की खेल प्रतिभायें उभर कर आ रही हैं। आने वाले समय मे बरुआसागर खेलो में अग्रणी बनेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नया सवेरा मुख्य ट्रस्टी यशपाल सिंह यादव ने फाउंडेशन टीम की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियो को तराशने का कार्य कर रहे हैं, जहां दो वर्ष पूर्व बरुआसागर में युवा खिलाड़ी इक्का दुक्का नज़र आते थे, आज ट्रस्ट की मेहनत से दर्जनों खिलाड़ी आगे आकर नगर का नाम रोशन कर रहे हैं, बरुआसागर के लिये ये गर्व की बात है। यही युवा खिलाड़ी आने वाले समय में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशांत मिश्रा अध्यक्ष जिला ओलंपिक एसोसिएशन झाँसी, मेहरबान सिंह यादव, जिला ओलंपिक एसोसिएशन झांसी कोषाध्यक्ष अरविंद ओझा, जिला सचिव कबड्डी एसोसिएशन प्रेम सिंह यादव, ब्रजपाल सिंह राजावत, अमरदीप कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, कमलेंद्र कुशवाहा, राजेश गुप्ता, डॉ जितेंद्र सिद्धार्थ, ट्रस्ट सचिव ठाकुरदास कुशवाहा, नीरज साहू, भूपेंद्र अनुरागी, संदीप सेंगर, ट्रस्ट ट्रेनर प्रिंस विश्वकर्मा, भगतसिंह, कमलेश कुशवाहा, सुधीर, सूरज,अभिषेक आदि मौजूद रहे। मंच संचालन महेश परिहार ने किया तथा आभार व्यक्त सचिव ठाकुरदास कुशवाहा ने किया।