प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियान आमजन के लिए एक सार्थक पहल-भगोरा

प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियान आमजन के लिए एक सार्थक पहल-भगोरा

प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियान आमजन के लिए एक सार्थक पहल-भगोरा

पूर्व सांसद पहुंचे प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत देवल खास व झोथरी पँचायत मे

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज

डूंगरपुर। राज्य की अशोक गहलोत सरकार आमजन की उम्मीदों पर खरा उतर रही है, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने धान का समर्थन मूल्य, किसान न्याय, आपकी बेटी योजना, राजस्थान स्कॉलरशिप योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, हैसियत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन, जन सूचना पोर्टल, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना व इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन जैसी योजनाएं लाने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए हैं। यह उदगार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व डूंगरपुर-बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने आज 18 अक्टूबर को डूंगरपुर पँचायत समिति की देवल खास पँचायत व चौरासी विधानसभा की झोथरी पँचायत में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत अपने सम्बोधन में व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए तथा लम्बे समय से इंतजार कर रहे लोगो को हाथों-हाथ उनके आवास के पट्टे वितरण किए। शिविर में गांधीवादी नेता व चौरासी विधानसभा पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी, पँचायत समिति डूंगरपुर प्रधान, पूर्व प्रधान मंजुला रोत, उपखण्ड अधिकारी, तहसील सहित सरपँच,वार्ड पंच आदि उपस्थित रहे।