117 विघार्थियों को छात्रवृति वितरण समारोह थानाधिकारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में सम्पन हुआ
सालाना 2 लाख रूपये वार्षिक से कम है एवं जिन्होंने 65 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं प्रशाषक खेमसिंह आर्य रीजनल कोर्डिनेटर अशोक शर्मा ने अपने उदबोधन के माध्यम से बच्चों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया
117 विघार्थियों को छात्रवृति वितरण समारोह थानाधिकारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में सम्पन हुआ
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ अलवर राजस्थान राजगढ़ श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाईनेंस कम्पनी लिमिटेड शाखा राजगढ़ के नारायण विहार स्थित कार्यालय पर 117 छात्र छात्राओं को छात्रवृति वितरण समारोह थानाधिकारी विनोद सामरिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । शाखा प्रबंधक कपिल शर्मा ने बताया कि ड्राईवर खलासी व सहायक स्टाफ के बच्चे जिनके माता पिता की आय सालाना 2 लाख रूपये वार्षिक से कम है एवं जिन्होंने 65 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं उनको चिन्हित कर उन्हें छात्रवृति का वितरण करवाया गया । इसमें राजगढ़ शाखा के अन्तर्गत आने वाल थानागाजी राजगढ़ व रेणी के 117 छात्र छात्राओं को छात्रवृति प्रदान की गई । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डाँ. महेश मीना नायाब तहसीलदार अंकित गुप्ता नायाब तहसीलदार भगवान सहाय लायन्स क्लब के रीजन प्रशाषक खेमसिंह आर्य रीजनल कोर्डिनेटर अशोक शर्मा ने अपने उदबोधन के माध्यम से बच्चों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रदीप महावर ने की । कार्यक्रम में लोकेश मीना सत्येन्द्र सिंह कमलकान्त हिना दीपक भरत जितेन्द्र सुमेंद्र शैलेन्द्र सहित स्टाफ सदस्यों ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया ।