जिले में संचालित योजना के संदर्भ में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई
विभाग के अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को भी दिशा निर्देश दिए नीमराना क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु आगामी माह में वहां बैठक का आयोजन करावें जिला कलक्टर ने संभागीय आयुक्त को विश्वास दिलाया
जिले में संचालित योजना के संदर्भ में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर राजस्थान संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिले में संचालित योजना के संदर्भ में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । संभागीय आयुक्त यादव ने अधिकारियों से कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने की सोच के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें । कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सजगता बरतें । लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी । उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि घर घर जल पहुंचाने के तहत जल जीवन मिशन के लक्ष्य को अर्जित करने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करें । लक्ष्य अर्जित करने में जन भागीदारी बढ़ाएं । उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का कवरेज शत प्रतिशत करावें । इसमें जुडनें के लिए आवेदन करने वाले सभी निजी अस्पतालों को जोड़े । शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में और गति लाएं ओर खाद्यान्न में मिलावट रोके । वहीं बच्चों को वैक्सीन के दोनो डोज लगवाना सुनिश्चित करावें । जिले में वैक्सीन के दोनो डोज से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे । उन्होंने पीएमओ को निर्देशित किया कि सामान्य चिकितसालय अलवर में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में ओपीडी पर्ची के लिए ऑन लाइन माध्यम से प्रारम्भ करावें । संभागीय आयुक्त ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता को भी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने जिला कलक्टर से कहा कि जिले के औद्योगिक क्षेत्र भिवाडी एवं नीमराना क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु आगामी माह में वहां बैठक का आयोजन करावें । जहां जिला कलक्टर ने संभागीय आयुक्त को विश्वास दिलाया ।