वेस्ट से बेस्ट सेल्फी पॉइंट सभापति अमृत कलासुआ का नवाचार,
वेस्ट से बेस्ट सेल्फी पॉइंट सभापति अमृत कलासुआ का नवाचार,
घरो में पड़े वेस्ट से शहर के 6 स्थानों पर बनेगे सेल्फी पॉइंट,तहसील चौराये पर बनाया मोडल
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान
डूंगरपुर - घर में पड़ी अनुपयोगी चीजों को उपयोगी बनाकर उसे सुन्दर भी बनाया जा सकता है जिसका उदहारण शहर के तहसील चोराये पर लगी वेस्ट टू बेस्ट सेल्फी पॉइंट से अन्दाजा लगाया जा सकता है। नगरपरिषद के सभापति अमृत कलासुआ ने शहर को स्वच्छ बनाने के साथ उसे सुन्दर भी बनाने को लेकर शहर में एक नवाचार किया है। उन्होंने शहर के तहसील चौराये पर घर में पड़ी अनुपयोगी वस्तुओ का पुनः उपयोग कर सेल्फी पॉइंट बनाये है। नगरपरिषद द्वारा ये वेस्ट टू आर्ट के तहत शहर के 6 प्रमुख स्थानों पर लगायी जायेगी जिससे शहर में आने वाले लोगो को हमारे शहर की स्वच्छता के साथ उसकी सुन्दता को नायाब उदहारण देखने को मिले। परिषद के वर्तमान बोर्ड के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर सभापति ने वेस्ट टू आर्ट पॉइंट बनाने की घोषणा की थी और जिसका एक मोडल आज तहसील चौराये पर बनाकर आमजन को वेस्ट से बेस्ट बनाने का एक उदहारण प्रस्तुत किया है। परिषद के सहायक अभियंता विकास लेघा ने बताया कि ये वेस्ट टू बेस्ट आर्ट शहर के 6 स्थानों पर लगायी जायेगी जिसका खर्च 5 लाख रुपया आएगा। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा स्वच्छता के 3 आर सिद्धांत रिड्यूस,रियूज और री साइकिल पर कार्य करके कचरे से बेस्ट बनाने का कार्य कर रही है जिससे घर में पड़े कचरे का पुनः उपयोग करके उसको उपयोग में लाया जा सकेगा जिससे आमजन घर में पड़े वेस्ट का उपयोग करेंगे और कम से कम कचरा शहर में फेलायेंगे। उन्होंने बताया कि घर में पड़े पुराने टायर,प्लास्टिक बोतल,पीवीसी पाइप इत्यादि वेस्ट से बेस्ट बनाया जा सकता है। ये सेल्फी पॉइंट आर्ट शहर के तहसील चौराये,सिंटेक्स,नया बस स्टेण्ड,अस्पताल,और उदयपुर रोड पर लगायी जायेगी। सभापति ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घर में पड़े कचरे का उपयोग करे और उसे बेस्ट बनाये।