बिना बिजली मीटर कनेक्शन के थमाया बिजली बिल, बलवाड़ा गांव नवी बस्ती का मामला
बिना बिजली मीटर कनेक्शन के थमाया बिजली बिल, बलवाड़ा गांव नवी बस्ती का मामला
ः ऑन लाईन शिकायत दर्ज कराने पर बिछीवाड़ा व डूंगरपुर से विभागिय अधिकारी पहंुचे मौके पर
केटीजी समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान
डूंगरपुर। बिजली विभाग के लापरवाही के चलते दो भाईयों को बिना मीटर कनेक्शन के थामाया हजारों रुपये का बिजली का बिल। मामला शहर से 11 किमी. दूर नवी बस्ती बलावाड़ा निवासी कांति पुत्र हीरा कटारा तथा मोहन पुत्र हीरा कटारा दोनो भाईयों को बिजली विभाग की ओर बिना मीटर कनेक्शन के बिजली के बिल थमाने का मामला सामने आया। लवसेना अध्यक्ष जितेंद्र लबाना ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से बलावाड़ा नवी बस्ती निवासी कांति पुत्र हीरा कटारा को मार्च माह में 3600 तथा मोहन पुत्र हीरा कटारा को करीब 4800 रूपए बिल थाम दिया गया। मामले का पता चलते ही आनन फानन में बिजली विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी कांति व मोहन कटारा के घर पहुंचे। जहां दोनों भाईयों के घरों को मौका मुआवना किया गया। जहां दोनों भाईयों के घरों में किसी भी प्रकार के बिजली के मीटर नहीं होना पाए जाने पर विभाग के कार्मिको द्वारा मौका मुआवना का कागजी कार्यवाही कर दोनो भाईयों के बिजली के बिल भी अपने साथ ले गए। ऑन लाईन शिकायज दर्ज कराने पर हुआ मामले का खुलासा लवसेना अध्यक्ष जितेंद्र लबाना बताया कि बिजली के बिल के सीरिज नबंर के जरिए जयपुर स्थित बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराने पर आनन फानन में डूंगरपुर और बिछीवाड़ा विभाग से अधिकारियों एवं कर्मचारियों कांति और मोहन कटारा घर पहंुचे। जहां दोनों भाईयों को घर का मौका मुआवना किया गया। जहां दोनों के घर में किसी भी प्रकार का बिजली का मीटर नहीं होने नहीं मिलने पर विभाग का अपनी गलती अहसास हुआ।