अतिक्रमण हटाने के मामले में तहसीलदार पर लीपा पोती करने का आरोप।
तहसीलदार ने जनता को किया गुमराह
अतिक्रमण हटाने के मामले में तहसीलदार पर लीपा पोती करने का आरोप।
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
माचाड़ी राजगढ़ कस्बे के नजदीक सालोली ग्राम पंचायत के गांव बूचपुरी में रैणी कार्यवाहक तहसीलदार मांगीलाल मीणा पर सालोली ग्राम पंचायत के गांव बूचपुरी बांस के वाशिंदो ने एक अतिक्रमण हटाने के मामले में लीपा पोती करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में राधेश्याम मीणा व अन्य लोगों ने जिला कलेक्टर दितीय को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है। कि गांव में गैर मुमकिन रास्ता खसरा नंबर 244 से 07जुलाई को रैणी तहसीलदार मय हल्का पटवारी व पांच अन्य स्टॉप के मौके पर पहुंचे। अतिक्रमणकारी को बुलाकर उन्हीं के ट्रैक्टर ट्राली मे कूड़े कचरे मे से 10 से 15 परात भरवा कर कागज पूर्ती कर चले गए। मौके पर न तो पुलिस सुरक्षा थी। और न हीं जेसीबी मशीन थी। ताकि अतिक्रमण हट सके। टी जंक्शन पर पक्का निर्माण भी ज्यो का त्यो पड़ा है। इसके बाद प्रशासन मौके से कागज पूर्ती कर चला गया।उल्लेखनीय है। कि जिला प्रशासन ने उक्त स्थान से अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार रैणी को 13 अक्टूबर 2020 व 08 फरवरी 2021 को आदेश दे दिए लेकिन अभी तक अतिक्रमण ज्यो का त्यो है।