पुलिस चौकी को मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि यहा थाना खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा

पुलिस चौकी को मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी
अलवर राजस्थान

पुलिस चौकी को मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी 

रामगढ़ अलवर राजस्थान रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के बगड तिराया पर चल रही पुलिस चौकी को मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में थाने में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। जिसका आज थाने के रूप में मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान ने किया उदघाटन। इस अवसर पर बोलते हुए जुबेर खान ने पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया और कहा कि यहा थाना खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। यंहा के लोगों को अभी तक अपनी रिपोर्ट लिखवाने के लिए एमआईए थाने जाना पड़ता था उससे निजात मिलेगी। यंहा थाना खुलने से अपराधों में कमी आएगी और अपराधियों को शिघ्र गिरफ्तार किया जा सकेगा। बगड़ तिराया से अलवर मथुरा आगरा रामगढ़ दिल्ली सडक मार्ग बने हुए हैं और सडक मार्ग पर होने वाली दुर्घटना स्थल पर पुलिस शीघ्र पंहुच सकेगी और रोड जाम जैसी घटना होने से रोक सकेगी।