कावड़ियों के स्वागत के साथ वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिवस
संस्था श्री राधे ग्रुप अमोना शांति नगर द्वारा संस्था मेरा देवास की भव्य कावड़ यात्रा के सवागत के साथ मुक्ति धाम अमोना व शासकीय स्कूल अमोना व शांति नगर मे फलदार वृक्षारोपण कर लखन दास बैरागी का जन्मदिवस मनाया गया
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास नगर की सामाजिक व धार्मिक संस्था श्री राधे ग्रुप के अध्यक्ष श्री नितेश मायडा ने बताया की देवास की सामाजिक संस्था मेरा देवास की भव्य कावड़ यात्रा संपन्न हुई जिसका स्वागत संस्था श्री राधे ग्रुप द्वारा संस्थामेरा देवास के संयोजक व भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री जुगनू गोस्वामी का स्वागत संस्था श्री राधे ग्रुप के द्वारा किया गया व साथ ही संस्था श्री राधे ग्रुप संयोजक लखन दास बैरागी का जन्मदिवस भी मनाया गया
सर्वप्रथम ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में अति प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर श्री श्री 1008 पदम दास जी महाराज की जीवित समाधि स्थल पर दर्शन कर
वार्ड 15 अमोना के मुक्ति धाम व शासकीय माध्यमिक विद्यालय अमोना व शासकीय प्राथमिक विद्यालय शांति नगर मे फलदार पौधरोपण कर मनाया गया
सम्पूर्ण कार्यक्रम मे वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद एवं नगर निगम परिषद लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष गणेश जी पटेल भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश मामा ठाकुर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री वृंदावन पटेल जिला मंत्री सौदान सिंह दरबार व संस्था श्री राधे ग्रुप के उपाध्यक्ष निर्मल राज सोलंकी मोनू अग्रवाल, विजय चौहान, दीपक चंद्रभान, राजपाल राठौड़ व संस्था के सभी सदस्यों की उपस्थिति मे मनाया गया