विद्यालयों में कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण रूप से हो पालना साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

विद्यालयों में कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण रूप से हो पालना साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

विद्यालयों में कोरोना गाइड लाइन की पूर्ण रूप से हो पालना साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर, अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम चौहान ने प्रशासन गाँवों के संग व प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे प्री शिविरों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने नगरपरिषद् क्षेत्र में लगाये जा रहें वार्ड वाइज कैंपों की एवं उनमें आमजन की सहभागिता की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग प्री कैंपों में विभागवार प्रगति की समीक्षा की। साथ ही प्री शिविरों की सूचनायें अपडेट नहीं करने वाले अधिकारियो को प्रतिदिन की रिपोर्ट अपडेट करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम चौहान ने सोमवार से स्कूलों में शुरू हुई 6 से 8 वी तक की कक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियो को सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयेां में बच्चों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन करने एवं जारी एसओपी की पूर्ण पालना हेतु पाबंद करने के निर्देश दिये। बैठक में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में संस्थानों ंद्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियो को अभियान चलाकर पोर्टल पर स्कूलों का रजिस्ट्रेशन करवाने तथा पात्र को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने रसद विभाग अधिकारी को डीलर्स एवं सप्लायर में सामंजस्य बनाने, कांटे पर तौल में प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा किसी भी स्तर पर अनियमितता पर तत्काल एफआईआर करवाने के निर्देश दिये। बैठक में ग्रामीण विकास पंचायत राज विभाग में सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु भी निर्देशित किया। बैठक में आईसीडीएस, वाटर रिसोर्स, पीएचईडी विभाग आदि की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।