रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। रोका बाथरूम प्रोडक्ट प्रा.लि. कम्पनी में रक्तदान शिविर का आयोजन एडवांस इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी के सहयोग से किया गया। जिसमें कम्पनी कार्यरत स्टाफ और श्रमिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। कम्पनी के एचआर हेड तनवीर अहमद खान ने कहा कि ब्लड देने से हम किसी की जान बचा सकते है और समय-समय पर हमें ब्लड देना चाहिये। इस अवसर पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक से डॉ. राहुल, अनूपसिंह, मुकेश, जोली साजन, संदीप एवं संस्था एडवांस इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी आशीष, इम्तियाज़, प्रकाश, गिरिराज, दीक्षा उपस्थित थे। आभार सय्यद तस्कीन अली ने माना।