राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बना कबाड़खाना

प्रधानाचार्य व साला स्टाफ ने साधी चुप्पी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बना कबाड़खाना
विद्यालय की चारदीवारी के आगे अतिक्रमण कर रखा है
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बना कबाड़खाना

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बना कबाड़खाना

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

रैणी तहसील की ग्राम पंचायत पिनान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिनान गत कई माह से कबाड़खाना बना हुआ है विद्यालय प्रधानाचार्य हरि सिंह मीणा की अनदेखी के कारण विद्यालय के सामने एक कबाड़ी ने कबाड़ में खरीदा गया सामान विद्यालय की चारदीवारी के सामने ढेर के रूप में लगा कर विद्यालय के सामने की चारदीवारी के आगे अतिक्रमण कर रखा है स्थानीय जागरूक नागरिकों तथा पिनान पत्रकार जगदीश लखेरा ने प्रधानाचार्य को अवगत करा दिए जाने के बावजूद प्रधानाचार्य व साला स्टाफ क्यो चुप्पी साधे हुए हैं। दिखावे के लिए विद्यालय का स्टॉप व विद्यार्थी आमजन को रैली निकालकर व नारेबाजी द्वारा गांव में गली-गली बच्चों की रैली निकालकर जनता को स्वच्छता का संदेश देते रहते हैं वही स्वयं गंदगी में रहते हुए बच्चों को क्या शिक्षा दे रहे है लोगों का कहना है कि इस कोरोना मे विद्यालय की छुट्टी होने के कारण बच्चे स्कूल में नहीं आ रहे नहीं तो इस गंदगी के माहौल में पता नहीं बच्चों के साथ क्या हो सकता था