पेंटर आर्टिस्ट एसोसिएशन ने मनाई प्रथम वर्षगांठ
पौधारोपण एवं बच्चों को पेंटिंग कीट वितरित कर पेंटर आर्टिस्ट एसोसिएशन ने मनाई प्रथम वर्षगांठ
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्यप्रदेश
देवास1 जुलाई को देवास पेंटर आर्टिस्ट एसोसिएशन को एक वर्ष पूर्ण होने पर पौधारोपण कर बच्चों को पेंटिंग किट वितरण की गई। अध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमावत ने बताया कि एसोसिएशन के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर सुरेश बेरवाल, मोहन मंडोर, गजानन तावड़े, कमल बैरागी, हरिओम बैरागी, विनोद सोलंकी, राजू परिहार, राजेंद्र गहलोत, सादिक खान, जितेन्द्र मालवीय, राजेंद्र केवट, राजेश पवार, सोनू शर्मा, शिवा पेंटर आदि समस्त सदस्यों ने शासकीय उन्नत प्राथमिक विद्यालय शांति नगर में पौधारोपण कर बच्चों को पेंटिंग किट वितरण की और केक काटकर प्रथम वर्ष वर्षगांठ मनाया। एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह बघेल को माँ सरस्वती जी की तस्वीर भेंट की व सभी के मंगल भविष्य की कामनायें की