जिला अभिभाषक संघ द्वारा नववर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

जिला अभिभाषक संघ द्वारा नववर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

जिला अभिभाषक संघ द्वारा नववर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित
जिला अभिभाषक संघ द्वारा नववर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। जिला अभिभाषक संघ द्वारा न्यायालय परिसर में  नववर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि भोपाल में संपन्न हुए राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला अभिभाषक संघ देवास की क्रिकेट टीम के उपविजेता बनने उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डीजे) प्रभात कुमार मिश्रा,  जिलाधीश चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सुर्यवंशी शामिल रहे। स्वागत भाषण वरिष्ठ एड. राजेन्द्र बापट ने तथा एड. अशोक वर्मा ने शुभकामना संदेश दिया। समारोह में स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर सफाई मित्र चैलेंज में प्रथम आने पर जिलाधीश श्री शुक्ला व आयुक्त श्री चौहान का तथा उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्य करने के लिए एसपी श्री सिंह का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नेशनल लोक अदालत को उत्कृष्ट कार्य कर सफल बनाने के लिए श्रीमती निहारिका सिंह का भी सम्मान किया गया। विगत दिनो भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टुर्नामेंट में द्वितीय विजेता जिला अभिभाषक संघ के खिलाडिय़ो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर स्केटिंग में गोल्ड मेडल जीतने पर ओशो सूर्यवंशी, नेपाल में डांस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्रियल तिवारी एवं सॉफ्ट टेनिस में छह गोल्ड मेडल जीतने पर जय मीणा का सम्मान संघ द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि कोरोना अभी गया नही है, इसलिए कोरोना के नियमो का पालन करते हुए अपना कार्य करे। डीजे श्री मिश्रा ने उपस्थित अभिभाषको से अपील की कि कोरोना की आगामी संभावित लहर के चलते जिला न्यायालय परिसर में मास्क पहनकर ही प्रवेश करे। यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा परिवार व समाज स्वस्थ रहेगा। अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में विश्वास दिलाया कि न्यायालय में अभिभाषक बिना मास्क के प्रवेश नही करेगा और शासन की गाइडलाइन के पालन अनुसार ही कार्य किए जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने किया एवं आभार कोषाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने माना। इस अवसर पर उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, सहसचिव निलेश वर्मा, पुस्तकालय सचिव लोकेन्द्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक गण उपस्थित थे।