उस्ताद अमानत अली खा साहब को पुण्यतिथि के मौके पर याद किया

उस्ताद अमानत अली खा साहब को पुण्यतिथि के मौके पर याद किया

उस्ताद अमानत अली खा साहब को पुण्यतिथि के मौके पर याद किया
उस्ताद अमानत अली खा साहब को पुण्यतिथि के मौके पर याद किया
KTG लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। विश्व के श्रेष्ठ ठुमरी गायकों में शुमार भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गुरु उस्ताद अमानत अली खां साहब की 74 वीं बरसी (पुण्यतिथि) के मौके पर उनकी कब्रगाह वारसी नगर कब्रस्तान देवास में फूलों की चादर पेश कर उनका स्मरण किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, समिति अध्यक्ष मुनव्वर खान, पीसीसी  प्रतिनिधि संतोष मोदी, सचिव आनंद गुप्ता, शाहबुद्दीन मंसूरी व उनके चाहने वालों ने उन्हें याद किया। इस अवसर पर राजानी ने खां साहब के संगीतमय जीवन पर प्रकाश डाला। संगीत सम्राट उस्ताद रज्जब अली खां साहब की पुण्यतिथि आगामी 8 जनवरी को राष्ट्रीय स्मारक पर मनाई जाएगी।