प्रथम चरण में 461 विद्यार्थियों मे से 417 ने लगवाई वैक्सीन

प्रथम चरण में 461 विद्यार्थियों मे से 417 ने लगवाई वैक्सीन

प्रथम चरण में 461 विद्यार्थियों मे से 417 ने लगवाई वैक्सीन
प्रथम चरण में 461 विद्यार्थियों मे से 417 ने लगवाई वैक्सीन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा में 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं को वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में 461 छात्रों का टारगेट दिया था, जिसमें 417 छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाया गया। नोडल विशेष  गोविंदास बैरागी के सानिध्य में 90 प्रतिशत कार्य संपन्न होने पर प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने उनका सम्मान किया एवं इस कार्य को सफल बनाने में प्राचार्य राजू सूर्यवंशी, कैलाशचंद सोनी, सलीम शेख, बाबूलाल पटेल, राजेश बराना, साबिर शेख, बद्रीलाल मंडलोई, अर्जुन सिंह बेस, नीलिमाशाह, रेखा सिंह, मुक्ता शर्मा, दीपा शर्मा, वर्षा कुवाल, नीलू जैन, उपासना तिवारी, योगेश्वरी निबोरिया, पुष्पलता मालवीय, वैशाली तावसे, सुश्री उमा दुबे, रजनीश मलतारे, कृष्णकांत शर्मा, प्रवीण आशापुरे, मनीष कुमार दीक्षित, रिजवान खा मंसुरी, कृष्णपाल सिंह सोलंकी, हेमचंद मालवीय सहित स्टाफ सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।