औद्योगिक क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध हरे भरे वृक्षों की कटाई, थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन

औद्योगिक क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध हरे भरे वृक्षों की कटाई, थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन

औद्योगिक क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध हरे भरे वृक्षों की कटाई, थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन

औद्योगिक क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध हरे भरे वृक्षों की कटाई, थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 औद्योगिक क्षेत्र में स्थित टाटा इंटरनेशनल ग्रुप द्वारा हरे-भरे छायादार पेड़ो को काट रहा है। 82 एकड़ भूमि पर लगे हजारों वृक्षों को विगत दो माह से मशीनों से ध्वस्त किया जा रहा है। शेष बचे वृक्षों को भी काटने की तैयारी की जा रही है। वृक्षो की कटाई पर रोक लगाने एवं शीघ्र कार्यवाही को लेकर नेशनल यूनिटी ग्रुप ने क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व में शनिवार को औद्योगिक थाने में थाना के नाम ज्ञापन देकर की।
              सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रुप संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि टाटा चौराहा स्थित टाटा कमेनियस और टाटा होलेसेट कंपनी की भूमि पर लगे हरे भरे वृक्षों को विगत दो माह से कंपनी प्रबंधक की सांठगांठ काटे जा रहे है। लकड़ी माफिया गिरोह हरे-भरे जंगल को बर्बाद करने पर तुले है। मिली जानकारी अनुसार यहां लगभग 1 हजार से अधिक छायादार वृक्ष थे, जिसमें से सिर्फ कुछ ही वृक्ष बचे है। औद्योगिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा घना जंगल माना जाता था, जिसे अब रेगिस्तान बनाया जा रहा है। उक्त भूमि को टाटा ग्रुप ने लावारिस छोड़ दिया है, एक तरफ जिला प्रशासन के वरिष्ट अधिकारी आमजन को पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते है। वही बिना इजाजत के मनमानी पूर्वक हरे भरे पेड़ो की हत्या करना कहा तक उचित है। जब घटना की सूचना शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दी गई तो पुलिस द्वारा भी सिर्फ रस्म अदायगी पूरी की गई। पुलिस जवान मौके पर न जाते हुए बाहर से ही नजारा देखकर रवाना हो गए। इसकी शिकायत निगम स्वास्थ्य निरीक्षक को की गई तो उन्होंने निगम की टीम भेजने की बात कही, लेकिन टीम नही पहुंची शनिवार को शाम 5 बजे तक पेड़ो की कटाई चल रही थी। श्री ठाकुर ने बताया कि हालत इतने गंभीर हो चुके की अब कंपनी में काम करने वाले मजदूर सुबह हो या शाम सायकल, मोटर साइकिल व सिर पर लकड़ी डूंड लेकर खुलेआम पुलिस के सामने से निकलते है, लेकिन कोई कार्यवाही नही की जाती। पेड़ो की अवैध कटाई को रोकने के लिए श्री ठाकुर वार्ड वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद महेश फुलेरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की। वर्ष 2021 में कोरोना में ऑक्सीजन की कमी के चलते हमने अपनो को खोया है। असमय कई मौत हो चुकी थीं, इन पेड़ो के माध्यम से ऑक्सीजन हमे पेड़ो के माध्यम से ही मिलती है, दूसरी ओर देवास में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अगस्त माह में वायु में जहरीली हवा की मात्रा मिलने की जानकारी दी गई थी। उसके पश्चात भी पेड़ो की अंधाधुंध कटाई जारी है। ज्ञापन के दौरान उपस्थित प्रकाश मामा ठाकुर, अभिलाष सिंह जादौन मुकेश रावत, पियूष जोशी, कन्हैयालाल वर्मा दयालु, रामपाल कुमावत आदि ने नगर निगम, जिला प्रशासन, एकेवीएन, एसोसिएशन ऑफ इंद्रस्टीज, पुलिस अधीक्षक, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मांग की है कि अवैध रूप से हरे-भरे, छायादार वृक्षों की कटाई करने वालो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।