जल शक्ति अभियान ‘केच द रेन’ बैठक आयोजित

जल शक्ति अभियान ‘केच द रेन’ बैठक आयोजित

जल शक्ति अभियान ‘केच द रेन’ बैठक आयोजित

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर, जल शक्ति अभियान ‘केच द रेन’ बैठक जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने सभी विभागों से जल संचयन और वृक्षारोपण के लिए किए जा रहे विभागीय कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने नोडल विभाग पीएचडी को निर्देशित किया कि जल शक्ति अभियान के तहत निर्देशित 10 बिंदुओं में कौन-कौन से विभाग क्या-क्या कार्य कर रहे हैं, इसकी सूची बनाकर प्रस्तुत करें। साथ ही नेहरू युवा केंद्र से भी जानकारी ली इस पर जिला समन्वयक प्रदीप मीणा ने बताया कि कैच द रेन और वृक्षारोपण हेतु जिले में युवा समन्वयक के साथ समय-समय पर वेबीनार तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ओला ने पूर्व में जिन विद्यालयों में रूफ टॉप हार्वेस्टिंग के कार्य हुए हैं, उनकी सूची भी रिपोर्ट करने के निर्देश दिए । साथ ही वन विभाग से भी वृक्षारोपण की जानकारी ली, जिस पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य होना बताया। जिला कलेक्टर ओला ने कहा कि सभी विभागों के अंदर जल संचयन और वृक्षारोपण का कार्य हो रहा है इससे संबंधित करते हुए एक मंच के माध्यम से कार्य किया जाए तथा इसे एक अभियान का रूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि केचमेंट एरिया में वृक्षारोपण करवाएं तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना में भिन्न कार्यों को लिया जा सकता है। उन्होंने अगले सोमवार बैठक कर दिशानिर्देशों के अनुरूप सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजलि राजोरिया ने कहा कि डूंगरपुर में रूफ टॉप हार्वेस्टिंग में बहुत अच्छा कार्य हुआ है और पौधारोपण भी बहुत अच्छा हुआ हैं। उन्होंने इन कार्यों के कारण हुई जल संचयन वृद्धि तथा इसके सकारात्मक पहलुओं को व्यापक प्रचार प्रसार कर जागरूकता की बात कही । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का जल संचयन कार्यों पर विशेष फोकस है और सभी विभाग इसमें संबंधित होकर के कार्य करें। उन्होंने नोडल विभाग विभाग वार लक्ष्य एवं समयावधि का निर्धारण करने के भी निर्देश दिये। बैठक में राजस्थान बाल कल्याण समिति स्वयंसेवी संस्था के मनोज गौड़ ने बताया कि उनके संस्था द्वारा बिछीवाड़ा ब्लाक में कार्य किया गया है और उनके साथ कृषक भी जुड़े हुए हैं जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उनके कार्य का रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।