100 साल पुराने शिव हनुमान मंदिर को खोलने की मांग

सेना के अधिकारियों ने सेना नियमों का हवाला देते हुए 10 दिन का आश्वासन दिया सेना के अधिकारियों ने 2 साल पहले फेसिंग लगाकर इस मंदिर को अपने परिसर के अधीन कर लिया

100 साल पुराने शिव हनुमान मंदिर को खोलने की मांग
रिपोर्टर सूरज सैनी अलवर राजस्थान

100 साल पुराने शिव हनुमान मंदिर को खोलने की मांग

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर राजस्थान प्रताप पलटन के समीप दाई की गुमटी के पास सेना की जमीन पर स्थित 100 साल पुराने शिव हनुमान मंदिर को खोलने के लिए आज महिलाओं ने वहां की सेना के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के पैरों में गिर कर मन्नत मांगी और कहा कि भले ही 1 दिन के लिए शिवरात्रि पूजन के दिन मंदिर खोल दिया जाए लेकिन सेना के अधिकारियों ने सेना नियमों का हवाला देते हुए 10 दिन का आश्वासन दिया है । मंदिर खोलने के लिए महिलाएं रोती रही बिलखती रही । एक महिला तो रोती रोती बेहोश भी हो गई । जिस मंदिर को लेकर यहां के बाशिंदे अधिकारियों से मांग कर रहे हैं वह मंदिर सेना की जमीन पर है सेना के अधिकारियों ने 2 साल पहले फेसिंग लगाकर इस मंदिर को अपने परिसर के अधीन कर लिया और आमजन के लिए मंदिर में प्रवेश रोक दिया गया । तभी से यहां के बाशिंदे इस मंदिर को खोलने की गुहार लगा रहे हैं । कुछ दिन पहले भी यहां के बाशिंदों ने मंदिर को खोलने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया शिवरात्रि के दिन मंदिर खोलने का आश्वासन दिया गया । शिव मंदिर पूजन के लिए यहां की जिसमें और महिलाएं और पुरुष जाने लगे तो सेना के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया । इस बात को लेकर यहां हंगामा हो गया तुरंत ही सेना के अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और समझाइश की । जैसे ही सेना के अधिकारी मौके पर आए तो मोहल्ले की महिलाएं उनके पैरों में गिर गई और मन्नतें कहने लगी कि आज भोलेनाथ के लिए तो 1 दिन कम से कम मंदिर खोल दीजिए लेकिन सेना के अधिकारियों ने सेना नियमों का हवाला देकर मंदिर खोलने से इंकार कर दिया और कहा कि उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा ।