गैस रिसाव से लगी आग, पीड़ित परिवार को मिला विश्वकर्मा समाज द्वारा सहयोग
गैस रिसाव से लगी आग, पीड़ित परिवार को मिला विश्वकर्मा समाज द्वारा सहयोग
गैस रिसाव से लगी आग पीड़ित परिवार को मिला विश्वकर्मा समाज द्वारा सहयोग
KTG समाचार उमेश विश्वकर्मा पत्रकार वाराणसी
जौनपुर में महाराजगंज क्षेत्र के केवटली गांव गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लगने पर अब तक हुई 4 लोगों की मौत! उस हादसे मैं आग की चपेट में कुल 5 सदस्य थे, जिनमें दो बच्चे, दो पुरुष, एक महिला! अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और एक पुरुष अभी हॉस्पिटल में बुरी तरह जख्मी है, प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में सदस्य का इलाज चल रहा है! पीड़ित परिवार का आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ग्रामीण व्यक्तियों द्वारा चंदा इकट्ठा करके पीड़ित के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया! वही दूर दूर से खबर मिलने पर पीड़ित परिवार के सदस्यों को मृतक आत्माओं की शांति के लिए शोक प्रकट करते हुए विश्वकर्मा समाज के बहुत से लोग उपस्थित हुए और उनके इलाज और आर्थिक स्थिति को देखते हुए रुपए पैसों का योग्य अनुदान किए! खबर मिलने पर लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा जी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और ₹11000 का योगदान किए और साथ में सभाजीत विश्वकर्मा खुटहन, राजकुमार विश्वकर्मा फूलपुर, राजेश विश्वकर्मा फूलपुर, सुभाष विश्वकर्मा, अब्बास शेख फूलपुर, श्याम लाल विश्वकर्मा सोहनी, नरेंद्र विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा तेजी बाजार, कुलदीप विश्वकर्मा बरवा के आदि विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे!