भिलाला समाज का युवक/युवती परिचय सम्मेलन में 7 रिश्ते हुए तय
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सामाजिक परिचय दर्पण देवास द्वारा वर्षभर पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक आयोजन किए जाते रहते है। इसी तारतम्य में भिलाला समाज द्वारा द्वितीय सामूहिक युवक/युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। संस्थापक कालू सिंह मण्डोदिया ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित गीता भवन में परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारं मुख्य अतिथि ईईपीडब्ल्यूडी अलीराजपुर एमएस कटारा, वित्त अधिकारी उज्जैन के आनंदीलाल दलोदिया एवं डीएसपी जगदीश जाधव ने माँ शबरी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें प्रदेश सहित गुजरात, राजस्थान के कुल 75 युवक-युवती ने भाग लिया। खुले मंच से युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपना जीवन साथी चुनने का सौभाग्य प्राप्त किया। उक्त आयोजन में 7 कार्यक्रम स्थल पर रिश्ते तय हुए। वहीं पुनर्विवाह के 3 रिश्ते भी तय हुए। श्री कटारा ने कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। जिससे समाज में एकजुटता का भाव पैदा होगा, जिससे समाज का विकास होगा ही, वही देशभर में समाज की एक नई पहचान बनेगी। समाज द्वारा आगामी समय में होने वाले आयोजनों की रूपरेखा भी तैयार की गई। सम्मेलन में 500 से अधिक समाजजनों ने हिस्सा लिया। अंत में भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।