सफाई कर्मचारियों की पदयात्रा चारामा पहुंची, 280 किमी की दूरी तय की

सफाई कर्मचारियों की पदयात्रा चारामा पहुंची, 280 किमी की दूरी तय की

सफाई कर्मचारियों की पदयात्रा चारामा पहुंची, 280 किमी की दूरी तय की

पदयात्रा में शामिल कर्मचारियों का फूलमाला पहनाकर किया स्वागत

कौशल सोनी, केटीजी समाचार।

कांकेर । बस्तर के सैकड़ों स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर राजधानी रायपुर तक पदयात्रा पर निकले हैं। जिन-जिन जिलों और शहरों से होकर सफाई कर्मचारी गुजर रहे है, उन इलाकों के कर्मचारी भी इस पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं। सफाई कर्मचारियों की यह पदयात्रा सुकमा जिले से शुरू हुई जो झीरम घाटी से होते हुए काकेर में रुकने के बाद शनिवार को चारामा पहुंचे। जहां स्वागत किया गया। ग्राम गोलकुमहाड में भोजन के बाद यात्रा रायपुर के निकल पड़े। प्रदेश स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर नियमितिकरण की मांग को लेकर रायपुर में सीएम हाउस के बाहर सैकड़ों कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे। इस हड़ताल में शामिल होने बस्तर से भी सैकड़ों कर्मचारी दो-तीन दिन पहले रायपुर के लिए निकले हैं। करीब 400 किमी की इस पदयात्रा में सफाईकर्मियों ने 280 किमी की दूरी तय कर ली है। वहीं 120 किमी की दूरी अगले एक से दो दिन के अंदर तय करने का लक्ष्य भी रखा है। झीरम घाटी से कर्मचारी पदयात्रा करते हुए रायपुर की तरफ आगे बढ़े हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कांग्रेस ने सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया था। सरकार बने तीन साल हो चुके हैं, लेकिन फिर भी सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी है। छत्तीसगढ़ की सरकार को उनके वादों को याद दिलाने के लिए रायपुर जा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि 18 दिसंबर से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। धीरे-धीरे के अन्य जगहों से भी कर्मचारी रायपुर पहुंच रहे हैं।