प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान ने छात्रों के लिए किया इंडस्ट्री विजिट का आयोजन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान द्वारा एमबीए के छात्रों को इंडस्ट्रियल विजिट कार्यक्रम के तहत प्रेस्टीज एग्रो टेक लिमिटेड कंपनी में विजिट करवाई गई। इस दौरान छात्रों ने इंडस्ट्री की सारी गतिविधियों और कार्य प्रणाली का अवलोकन किया। प्रेस्टीज फूड लिमिटेड कंपनी के एचआर एनके पाठक ने छात्रों के साथ कंपनी की कार्य प्रणाली को साझा किया। कच्चा माल कहां से आता है? उसका भंडारण कैसे किया जाता है?, उस पर कौन सी प्रक्रियाए की जाती है? अंतिम उत्पाद कैसे प्राप्त किया जाता है? तथा अपशिष्ट सामग्री प्रबंधन कैसे होता है? इन सभी मुख्य बिंदुओं के बारे में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा द्वारा जानकारी प्रदान की गई। प्रो डॉ. श्वेता पंडित, प्रो. अंजलि माधवानी तथा प्लेसमेंट अधिकारी हर्षवर्धन गुप्ता द्वारा विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा उनके संदेहों को स्पष्ट किया। छात्रों के लिए इस विजिट के बाद कुछ प्रतिस्पर्धाओं की घोषणा भी की गई जिनमें वे प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने औद्योगिक यात्रा के अनुभवों और निष्कर्षो को प्रस्तुत करेंगे।