प्रोत्साहन राशि की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पंहुचे अंतरजातीय नवयुगल दम्पत्ति

प्रोत्साहन राशि की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पंहुचे अंतरजातीय नवयुगल दम्पत्ति

प्रोत्साहन राशि की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पंहुचे अंतरजातीय नवयुगल दम्पत्ति
प्रोत्साहन राशि की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे अंतरजातीय नवयुगल दम्पति
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। अंतरजातीय विवाह करने पर शासन की योजना अनुसार विवाह सहायता एवं अनुग्रह राशि स्वीकृत कर शीघ्र दिलाए जाने की मांग को लेकर नवयुगल दम्पत्ति कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और जिला कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपा। आवेदनकर्ता अंतरजातीय नवयुगल अनीता नागवेल जाति कोरकू और कपिल सोमानी जाति माहेश्वरी ने बताया कि हम दोनों ने हिन्दु रीति-रिवाज के अनुसार अंतरजातीय विवाह किया है। मध्य प्रदेश में योजना के अनुसार जो भी व्यक्ति अपनी अंतरजातीय विवाह करता है। सरकार के द्वारा उस व्यक्ति को 2.5 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाती है। अनिता और कपिल ने बताया कि आज के नए युग में समाज से जातिवाद, ऊंच-नीच, छुआछूत आदि खत्म करने के उद्देश्य से हमने यह फैसला लिया और अंतरजातीय विवाह किया। हमारे पास सम्पूर्ण दस्तावेज भी उपलब्ध है। हम दोनो आदिवासी और सामान्य जाति से आते है। इसलिए हमें शासन की अंतरजातीय प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विवाह की अनुदान व सहायता राशि शीघ्र स्वीकृत कर प्रदान की जाए।