महावीर नगर में कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

महावीर नगर में कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

महावीर नगर में कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

महावीर नगर में कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 शिव महापुराण कथा समिति, समस्त भक्तजन महावीर नगर एवं कालानी बाग द्वारा सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ श्री शिव हनुमान मंदिर प्रांगण महावीर नगर में हुआ। कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकली। व्यासपीठ से पं. गोपाल कृष्ण महाराज ने शिव महापुराण की महत्ता पर प्रकाश डाला। सोमवार को महाराज श्री ने कहा कि भगवान शिव ने संसार की रक्षा हेतु विषपान कर लिया व हम सब की रक्षा की। जब संसार पर विपत्ति आती है तो देवता सहायता करते हैं और देवताओं पर विपत्ति आती है तो शिव उनकी रक्षा करते हैं। इसीलिए वे देव नहीं महादेव कहलाते हैं। परम् पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय संत गोपाल कृष्ण जी की ओजस्वी वाणी में शिवकथा में समूचा महावीर नगर शिव मय हो गया। महाराज जी द्वारा गाए जा रहे मधुर भजनों पर समूचा पांडाल झूमने लगा। बड़ी संख्या में महावीर नगर, कालानी बाग सहित आसपास से श्रद्धालु कथा श्रवण करने आ रहे हैं। कथा की 21 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक चलेगी।