उपखंड अधिकारी ओपी मीणा को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

सरकारी मैप के अनुसार रोड का निर्माण 24 फुट चौडा पूर्व से पश्चिम होना तय हुआ लेकिन पी डी वो ग्राम पंचायत के द्वारा कुछ ग्रेवल रोड का निर्माण तो 24 फुट में किया

उपखंड अधिकारी ओपी मीणा को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ अलवर राजस्थान
उपखंड अधिकारी ओपी मीणा को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
उपखंड अधिकारी ओपी मीणा को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

उपखंड अधिकारी ओपी मीणा को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

नया गाव प्रतापपुरा तहसील राजगढ़ जिला अलवर में सरकारी सीनियर स्कूल के पास नाहर शक्ति वाले रास्ते में ग्रेवल रोड का निर्माण कार्य पी डब्लू डी वो ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत व पी डब्लू डी द्वारा भाई भतीजे वाद की नीति को अपना कर रोड को सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार ना बना कर के अपनी मन मानी तरीके से बना रहे है । जो कि न्यायोचित नहीं है । गैर कानूनी है । सरकारी मैप के अनुसार रोड का निर्माण 24 फुट चौडा पूर्व से पश्चिम होना तय हुआ लेकिन पी डी वो ग्राम पंचायत के द्वारा कुछ ग्रेवल रोड का निर्माण तो 24 फुट में किया हुआ है लेकिन उसके बाद रोड को छोटा करते हुये लगभग 20 फुट चौडाई में बनाने की कोशिश कर रहे है । जो कि न्यायोचित नही है गैर कानूनी है । ग्रेवल रोड का निर्माण खसरा नम्बर 105 में होकर किया जा रहा है । जो कि 24 फुट सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार रोड मैप तैयार किया गया था । लेकिन कुछ ग्रामवासीयों द्वारा पी डब्लू डी वो ग्राम पंचायत से मिलकर के रोड को छोटा करते हुये अपने अतिकमी भू भाग वो डन्डे वो बाडा आदि को बचाने के लिये रोड को छोटा करवा रहे है । लेकिन ग्रामवासीयों द्वारा बार -बार पी डब्लू डी वो ग्राम पंचायत को अवगत करवाया गया कि रोड को रोड मैप के तरीके से बनाया जायें । तथा जो अति कमी है उनका अतिक्रमण को हटा करके ग्रामवासीयों को उनका हक व अधिकार दिलवाया जायें वो रास्ते को रास्ते के तरीके से बनवाया जायें ।