सभापति ने दी हरियाली अमावस्या पर्व की शुभकामनाये

सभापति ने दी हरियाली अमावस्या पर्व की शुभकामनाये

सभापति ने दी हरियाली अमावस्या पर्व की शुभकामनाये

सभापति ने कहा,त्यौहार मनाये पर सुरक्षित होकर मनाये

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर - शनिवारको सभापति अमृत कलासुआ ने हरियाली अमावस्या की तैयारी को लेकर शहर के सभी पार्को का निरीक्षण किया और सभी शहरवासियों को हरियाली अमावस्या पर्व की शुभकामनाये दी। सभापति ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर्व त्योहारों की शुरुवात करने वाला पर्व है, जो हरियाली का प्रतिक है इसे सादगी और कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाये, कोरोना संक्रमण को लेकर सभी शहरवासी सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाये और इस संक्रमण से स्वयं की सुरक्षा बनाये रखे और अन्य को सुरक्षित रहने हेतु जागरूक करे। आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पर्व को लेकर नगरपरिषद द्वारा सभी बाग़ बगीचों में लाइट और साज सज्जा की व्यवस्था की है पर आमजन कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ही त्यौहार मनाये और कही भी अनावशयक रूप से भीड़ न करे । उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर आमजन बाग़ बगीचों में मास्क पहनकर आये,केवल वेक्सीनेट व्यक्ति को ही बाग़ बग़ीचों में प्रवेश दिया जाएगा और इस संक्रमण से अपने स्वयं और शहर की सुरक्षा बनाये रखने में सहयोग करे।आयुक्त ने बताया कि बिना वेक्सिनेशन वाले लोगो हेतु पार्क केवल चार बजे तक ही खुले रहेंगे वहीं एक या दो वेक्सिनेशन करा चुके लोगो हेतु पार्क 8 बजे तक खुला रहेगा। पार्क निरीक्षण के दौरान उपसभापति सुदर्शन जैन,पार्षद भूपेश शर्मा और परिषद कार्मिक प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।