प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालवाडी द्धारा आंगनवाडी केंद्र नं. तीन सौंखर में सास बहू सम्मलेन आयोजित किया

पीएचएस सविता जैन ने बताया सम्मेलन में जनसंख्या पर नियंत्रण करने और आमजन को समझाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सौंखर में सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालवाडी द्धारा आंगनवाडी केंद्र नं. तीन सौंखर में सास बहू सम्मलेन आयोजित किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

कठूमर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालवाडी द्धारा आंगनवाडी केंद्र नं. तीन सौंखर में सास बहू सम्मलेन आयोजित किया गया। सम्मेलन में पच्चीस जोडे शामिल हुये। पीएचएस सविता जैन ने बताया सम्मेलन में जनसंख्या पर नियंत्रण करने और आमजन को समझाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सौंखर में सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें सास व बहूओ के 25 जोडे शामिल हुये। सम्मेलन में एएनएम और आशा सहयोगिनियाे ने खुल कर गांव की सास बहुओं से स्वास्थ सबंधी चर्चा कर की और छोटा परिवार होने से फायदे के फायदे उनकी ही भाषा और लहजे में समझ जाया कि वो अपना परिवार छोटा किस प्रकार रख सकतीं हैं। किन साधनों का प्रयोग कर सकती हैं सम्मेलन में पीएचएस सविता जैन एएनएम मिथलेश शर्मा आशा सहयोगनी कमलेश सैनी सुनीता जाटव सुनीता सैनी ललिता महाबर मौजूद रही।