श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में रहेगी गणेशोत्सव की धूम, होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। अति प्राचीन श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पुराना बस स्टैंड पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दस दिवसीय श्री गणेशोत्सव उत्साह व विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। मंदिर पुजारी पं. कुलदीप मोदी ने बताया कि इस वर्ष भी मंदिर परिसर में श्री गणेश जी की स्थापना की गई है। प्रतिदिन सुबह शाम विधि विधान से पूजन व आरती हो रही है। इस वर्ष दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान प्रतिदिन शाम को मेहंदी, रंगोली, फेंसी ड्रेस, चेयर रेस, ड्राईंग, डांस, मेमोरी गेम, कान्हा बनाओं, मटकी फोड़ आदि अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में महिला व बच्चे भाग ले सकते है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। मंदिर की आयोजक ममता मोदी, रमा बंसल, भारती पाठक, पूजा मिश्रा, पिंकी पंडित, मोनिका पोरवाल, सुषमा आनिया, सारिका मोदी, मोनिका पाठक, मधु पोरवाल, अलका भूतड़ा, पूजा व्यास, सोनल आदि ने समस्त श्रद्धालु भक्तों से दर्शन लाभ लेकर प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।