देवास ।स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के संबंध में जिला सर्तकता समिति की बैठक आयोजित।

भारत सरकार के निर्देशानुसार कार्य की जानकारी 25 फरवरी तक पोर्टल पर करें अपलोड।

देवास ।स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के संबंध में जिला सर्तकता समिति की बैठक आयोजित।

          KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास ।स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के संबंध में जिला सर्तकता समिति की बैठक आयोजित।

भारत सरकार के निर्देशानुसार कार्य की जानकारी 25 फरवरी तक पोर्टल पर करें अपलोड।

सेप्‍टीक टेंक और सिवरेज लाईन की आधुनिक मशीनों से होगी सफाई।

सफाई कर्मियों का 06 माह में किया जायेगा स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण।

तीन माह में प्रत्‍येक वार्ड के अच्‍छे कार्य करने वाले एक सफाई कर्मी को किया जायेगा सम्‍मानित।

 देवास 24 फरवरी 2022/ कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री भविष्‍य कुमार, जिला संयोजक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग श्री विवेक नागवंशी, नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारी, स्‍वच्‍छता ऐजेंसी के सदस्‍य उपस्थित थे। 
 बैठक में बताया गया कि जिले में पानी सभी नगरी निकायों में पानी को फिल्‍टर कर स्‍वच्‍छ किया जायेगा और पानी का पुन: उपयोग लायक बनाया जायेगा। जिले सफाई कर्मियों को सफाई किट और युनिफार्म उपलब्‍ध कराई जा रही है। सफाई कर्मियों का प्रत्‍येक 06 माह में स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया जायेगा। सफाई कर्मियों को सरकार की चल रही सभी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जायेगा। निकाय के प्रत्‍येक वार्ड के अच्‍छे कार्य करने वाले एक सफाई कर्मी को प्रत्‍येक तीन माह में सम्‍मानित किया जायेगा। सेप्‍टीक टेंक और सिवरेज लाईन की सफाई आधुनिक मशीनों से होगी। सफाई कर्मी टेंक में उतर कर सफाई नहीं करेंगे।   
 बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री भविष्‍य कुमार ने कहा कि स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण-2022 के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कार्य कर नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारी जानकारी 25 फरवरी तक पोर्टल पर अपलोड कर जिला मुख्‍यालय को सूचित करें। इसके अनुसार ही जिले की ग्रेडिंग राष्‍ट्रीय स्‍तर पर होगी। जिले के सभी निकाय भारत सरकार के मूल्‍यांकन पोर्टल में समय-समय पर किये गये कार्य की जानकारी अपलोड करें, इसके आधार पर ही जिले की रैंकिंग निर्धारित की जायेगी। स्‍वच्‍छता रैंकिंग को ध्‍यान में रखते हुए नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारी कार्य करें।  
 कार्यो में गुणवत्‍ता का विशेष ध्‍यान रखे। सीवरेज और नाली की नियमित साफ सफाई करें। सभी अधिकारी भारत सरकार द्वारा स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण के संबंध में दिये गये निर्देशों का पालन करें। सूखा कचरा, गीला कचरा और अन्‍य कचरा डोर-टू-डोर जाकर संग्रहित करें। कचरा इक्‍ट्ठा करने वाले वाहन में जीपीएस लगाये, कचरा इक्‍ट्ठा करने वाले कर्मचारियों को पीपीई किट और हेण्‍ड ग्‍लब्‍ज दिये जाये। नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारी अपने कार्य का स्‍वमूल्‍यांकन करें और रिपोर्ट तैयार कर जिला मुख्‍यालय भेजे। सभी अधिकारी बेहतर ग्रेडिंग के लिए कार्य करें। जिले के नागरिकों को पोलिथिन का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करें। नागरिकों को जागरूक करें की घर में गीले कचरे और सुखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्‍टबिन रखें। नागरिकों से स्‍वच्‍छता के संबंध में प्रतिक्रिया भी ले। 
 दिवारों पर पेंटिंग बनाये, सड़क पर झाडू लगाने के बाद चूने से मार्किंग करें। सड़‍क किनारें पेड़-पौधे लगाकर हरियाली करें। चकरा को 12 घण्‍टे में ट्रेंचिंग ग्राउण्‍ड में डम्‍प करें। कचरा के रिसायकल के लिए क‍म्‍पनियों से अनुबंध कर कचरे के रिसायकल से आय बढाई जा सकती है, जो कर्मचारी अच्‍छा कार्य कर रहे है उनका सम्‍मान कर उन्‍हें प्रोत्‍साहित करें। समय-समय पर नवाचार भी करें। स्‍थानीय नागरिकों को भी स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण कार्यक्रम में शामिल कर जन भागीदारी बढाये।