मृतात्माओं की आत्मशांति हेतु भागवत कथा आज से
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। कोरोना व अन्य बीमारियों जैसी महा आपदा में कितने ही परिवारों ने अपनों को खोया है। समस्त मृतात्माओं की आत्मशांति एवं श्राद्ध पक्ष के उपलक्ष्य में श्री राम मंदिर उत्सव समिति इटावा द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक दिलीप बांगर ने बताया कि 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कथा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी। व्यासपीठ से कथावाचक पं. इंद्र भानु प्रसाद द्विवेदी भक्तों को कथा का रसपान करायेंगे। कथा प्रारंभ होने के पूर्व मृतकों के चित्रों का दोपहर 1 बजे से पूजन प्रारंभ होगा। तत्पश्चात कथा प्रारंभ होगी। दिनांक 6 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या को सामूहिक पितृ तर्पण कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। जो भी श्रद्धालु पितृ तर्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहता है वह सम्मिलित हो सकता है। समिति के मुकुल बांगर सहित अन्य सदस्यों ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।