देवास जिले में हाटपिपल्या से टप्पा मार्ग लम्बाई 22.40 कि.मी. जिले के विकास में नई सौगात ।
मार्ग के बन जाने से आस-पास के लगभग 60 ग्रामों को मिलेगा लाभ
देवास जिले में हाटपिपल्या से टप्पा मार्ग लम्बाई 22.40 कि.मी. जिले के विकास में नई सौगात ।
मार्ग के बन जाने से आस-पास के लगभग 60 ग्रामों को मिलेगा लाभ
चिकित्सा, शिक्षा, कृषि उपज क्षेत्र में भी होगा विकास, किसानों, रहवासियों को आवागमन में होगी सुविधा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । देवास में लोक निर्माण विभाग अंतर्गत हाटपिपल्या से टप्पा मार्ग लम्बाई 22.40 कि.मी. से जिले के विकास में नई सौगात है। देवास जिले के हाटपिपल्या से टप्पा मार्ग का निर्माण कार्य प्रगतिरत है।
हाटपिपल्या से टप्पा मार्ग एक ओर हाटपिपल्या को सीहोर जिले के खाचरोद से जोड़ता है वहीं दूसरी ओर मुख्यालय हाटपिपल्या से जोड़ता है। मार्ग के बन जाने से आस-पास के लगभग 60 ग्रामों को लाभ मिलेगा एवं चिकित्सा, शिक्षा, कृषि उपज क्षेत्र में भी विकास होगा। मार्ग से किसानों को, रहवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।
मार्ग पर वर्तमान में लम्बाई 7.80 कि.मी. नवीनीकरण मद में स्वीकृत होकर पूर्ण किया जा चुका है, लम्बाई 5 कि.मी. मजबूतीकरण मद में स्वीकृत होकर निर्माणाधीन है एवं लम्बाई 9.60 कि.मी. विशेष मरम्मत अंतर्गत निविदा आमंत्रित की गई है।