अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरूद्ध थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पारा झाबुआ अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबीता बामनिया के मार्गदर्शन मे थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा ग्राम कलमोड़ में रतन पिता देवचंद मेडा के खेत में अवैध रूप से गांजे के 55 पौधे लगा रखे थे, जिनका कुल वजन 24 किलो 280 ग्राम कीमती ₹2,42,000/रूपये के है। जिन्हें विधिवत जप्त कर किया गया। जिसमें आरोपी फरार है जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1290/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेंद्र सिंह गाड़रिया द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही में जो भी लोग संलिप्त हैं, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। सराहनीय कार्य में योगदान — संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेंद्र सिंह गाड़रिया , उनि हीरालाल मालीवाड, उनि श्याम कुमावत , सउनि शिव कुमार शर्मा, स उनि जगदीश नायक , प्र.आर. रईस , आर. एलाम का सराहनीय योगदान रहा है ।