डूंगरपुर वाल्मीकि समाज ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
डूंगरपुर वाल्मीकि समाज ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर। डूंगरपुर बाल्मीकि समाज की ओर से मंगलवार को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप झालावाड़ में वाल्मीकि समाज के युवक के हत्यारों न्याय दिलाने की रखी मांग। वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष बाबूलाल ने धारू ने बताया कि झालावाड़ के झालरापाटन में वाल्मीकि समाज के युवक कृष्णा वाल्मीकि का आधा दर्जन विशेष समुदाय द्वारा बेरहमी से पीट पीट कर निर्मय हत्या कर वीडियो भी बनाया गया। इस घटना के बाद से वाल्मीकि समाज में डर व दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद डूंगरपुर जिले के वाल्मीकि समाज में आक्रोश व्याप्त है। डूंगरपुर वाल्मीकि समाज के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी। वही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी व 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के रूप के दिया गए। इस मौके वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।