भबराना में मंदिर जीर्णोद्धार कार्यकम में गूंजा शांतिनाथ भगवान का जयकारा

भबराना में मंदिर जीर्णोद्धार कार्यकम में गूंजा शांतिनाथ भगवान का जयकारा

भबराना में मंदिर जीर्णोद्धार कार्यकम में गूंजा शांतिनाथ भगवान का जयकारा

 संघ के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में धर्म प्रेमियो ने निर्माण अवधि तक प्रतिदिन आयम्बिल का लिया संकल्प

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। वागड अंचल के भबराना स्थित 450 वर्ष प्राचीन श्री शांतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर के जीर्णोद्वार कार्य का शुभारंभ सर्व श्रेष्ठ मुहर्त में प.पू मालव भुषण आचार्य भगवंत श्री नवरत्नसागर सुरिश्वर महाराजा के विनय सूशिष्य प.पू वागड़ विभूषण आचार्य भगवंत श्री मृदुत्नसागर सुरिश्वर महाराजा के आशीर्वाद से जीर्णाेद्धार का धार्मिक कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रात: श्री अरिहंत भक्ति देरासर जीर्णोद्वार ट्रस्ट अहमदाबाद के प्रमुख रसिक भाई धनजी भाई वोरा परिवार भावनगर एवं ट्रस्ट के महासचिव लाखन भाई चुडासमा अहमदाबाद के कुशल मार्गदर्शन मे प्राचीन श्री शांतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर भबराना का जीर्णोद्वार का शुभारंभ शूभ मुहर्त में भबराना सकल श्रीसंघ एवं श्री अरिहंत भक्ति देरासर जीर्णोद्वार ट्रस्ट अहमदाबाद,वागड़ प्रदेश ट्रस्टी एवं जयणा मंगल गु्रप के राष्ट्रीय संयोजक संचालक दीपेश शाह बांसवाड़ा द्वारा प्राचीन जिन मंदिर के जीर्णोद्वार का शुभारंभ शुभ मंगल मुहर्त में किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत स्नात्र पूजा, जीवदया की टिप एवं जब तक मंदिर जी का जीर्णोद्वार कार्य पुर्ण नही होता तब तक सकल श्री संघ मे प्रतिदिन आयिम्बल होता रहेगा यह संकल्प लिया। श्री अरिहंत भक्ति देरासर जीर्णो द्वार ट्रस्ट अहमदाबाद,’वागड प्रदेश ट्रस्टी’दीपेश शाह बांसवाड़ा ने कहां की ट्रस्ट’ द्वारा भबराना मे ’डेढ़ करोड़ से उपर की’ लागत से एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा। इस मंदिर के जीर्णोद्वार हेतू प. पू. वागड़ विभूषण आचार्य भगवंत श्री मृदुरत्न सागरसुरिश्वर महाराजा का विशेष मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इस शुभ अवसर पर भबराना श्री संघ द्वारा वागड़ प्रदेश के ट्रस्टी दीपेश शाह बांसवाडा का बहुमान किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रीसंघ के धर्म प्रेमी उपस्थित थे। यह जानकारी श्रीसंघ के अध्यक्ष दिनेश जैन भभराणा ने दी।