आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायतीराज विभाग एवं युवा कल्याण प्रा0वि0दल विभाग द्वारा खिलौने व खेल कूद के सामान किये गये वितरित।

मुख्य अतिथि/मा0 सासंद महोदया द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों व युवक मंगल दल के खिलाड़ियों को वितरित किया गया खिलौने व खेल कूद के सामान।

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायतीराज विभाग एवं युवा कल्याण प्रा0वि0दल विभाग द्वारा खिलौने व खेल कूद के सामान किये गये वितरित।

KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर , उत्तर प्रदेश

सुलतानपुर-  12 अगस्त/आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायतीराज विभाग एवं युवा कल्याण प्रा0वि0दल विभाग द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा0 सांसद महोदया मेनका संजय गाँधी द्वारा सभी ब्लाकों के 70 आंगनबाड़ी केन्द्रों व 70 युवक मंगल दल को खिलौने व खेल कूद के सामान का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, मा0 विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। 

 जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा मा0 सांसद महोदया, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष, मा0 विधायकगण का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मा0 सांसद महोदया सहित समस्त मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 

 कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा उपलब्ध कराये गये खिलौने सभी ब्लाकों के 70 आंगनबाड़ी केन्द्रों को वितरित किये गये। इस अवसर पर खेल के सामान जैसे- पजल, डैशबोर्ड, हाथी, घोड़े, मेज, कुर्सी, कुकिंग के सामान, अल्फान्यूमेरिक चार्ट सहित आदि उपलब्ध कराये गये। 

  मा0 सांसद महोदया सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खिलौने के सामान वितरित किये गये। इसी प्रकार शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये खेल के सामान युवा कल्याण विभाग द्वारा मा0 सांसद महोदया से वितरित कराये गये। उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा आपसी समन्वय से आयोजित किया गया।