कलेक्टर श्री गुप्ता ने कन्‍नौद विकासखण्‍ड के विभिन्‍न ग्रामों में स्‍कूल, आंगनवाडी केन्‍द्रों, नल जल योजना में किये जा रहे कार्यो किया औचक निरीक्षण

ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्यो की प्र‍गति की समीक्षा की, कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्यवाही के दिये निर्देश

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कन्‍नौद विकासखण्‍ड के विभिन्‍न ग्रामों में स्‍कूल, आंगनवाडी केन्‍द्रों, नल जल योजना में किये जा रहे कार्यो किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कन्‍नौद विकासखण्‍ड के विभिन्‍न ग्रामों में स्‍कूल, आंगनवाडी केन्‍द्रों, नल जल योजना में किये जा रहे कार्यो किया औचक निरीक्षण



ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्यो की प्र‍गति की समीक्षा की, कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्यवाही के दिये निर्देश

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

     देवास । कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कन्‍नौद विकासखण्‍ड के विभिन्‍न ग्रामों में स्‍कूल, आंगनवाडी केन्‍द्रों, नल जल योजना में किये जा रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के विभिन्‍न ग्रामों में औचक निरीक्षण कर ग्राम पंचायत में किये जा रहे कार्यो की प्र‍गति की समीक्षा की और ग्राम पंचायतों में शासकीय योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिये।

     कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने कन्‍नौद विकासखण्‍ड में ग्राम पंचायत ननासा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत ननासा में घुम्मकड जाति के लोगो का आर.आई. एवं पटवारी का दल बनाकर आबादी का चिन्हांकन करें तथा मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी भू अधिकार योजना का लाभ दिलवायें। चरनोई भूमि की जमीन को आबादी मद में परिवर्तित करने का सुझाव भी दिया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा अच्छा काम किए जाने पर कलेक्टर द्वारा उन्हें बधाई दी गई।

     निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत ननासा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड की मांग की गई जिसपर  आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी को निर्देश दिये। ग्राम पंचायत ननासा में नवीन आंगनवाडी स्वीकृति के लिए निर्देश दिये। सेवा सहकारी समिति ननासा में एक और खाद बीज के लिए गोदाम की मांग की गई।

      कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ग्राम सिरसौदिया में शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये किया। साथ ही ग्राम पंचायत कलवार प्राथमिक स्‍कूल के निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य 02 वर्षो  से अपूर्ण है जिस पर कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता द्वारा नाराजगी जताई गई एवं तत्काल डीपीसी को कार्य पूर्ण कराने के लिए कहा। प्रभारी सचिव श्री भगवती मीणा को कार्य में बर्ती गई लापरवाही एवं देरी की वजह से नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ग्राम पंचायत सुन्‍द्रेल में हायर सेकेण्ड्री स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में तार फेसिंग करवाने और हायर सेकेण्डी स्कूल में नया ट्यूबेल खनन करवाने के निर्देश दिये। इसके उपरांत ग्राम पंचायत के भवन में ग्रामीण जनों के द्वारा समस्याएं बताई गई।

     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ग्राम पंचायत बधावा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि किसानों को सेवा सहकारी समिति विजवाड द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद बीज नहीं मिल रहा है, एवं खाद बीज के गोदाम की मांग की जा रही है। जिस पर कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने डीआरसीएस को निर्देश दिये। ग्राम पंचायत बघावा अंतर्गत प्राथमिक शाला सुरजकुंड, प्राथमिक शाला पाटन, प्राथमिक शाला बहादरपुरा में भवन जीर्णशीर्ण होने पर डीपीसी आवश्‍यक कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत बधावा के सरपंच द्वारा बताया गया कि नवीन हाई स्कूल भवन बना हुआ है, मिडिल स्कूल एवं हाय स्कूल एक ही जगह लगाया जा सकता है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने एमपीआरडीसी को निर्देश दिये कि बिजवाड से खातेगांव मार्ग पर स्कूल भवनों पर स्पीड ब्रेकर बनाए। बिजवाड से खातेगांव मार्ग पर सभी ग्रामों में नाली निर्माण एवं पेवर ब्लाक जो छुटे हुए है, अधुरे कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये।