देवास में निकला मां दुर्गा का ऐतिहासिक चल समारोह
देवास शहर में निकला मां दुर्गा का ऐतिहासिक चल समारोह ,हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे माता को अंतिम विदाई देने
देवास शहर में निकला मां दुर्गा का ऐतिहासिक चल समारोह
हजारों भक्त पहुंचे माता को अंतिम विदाई देने
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास में नवरात्रि समापन पर माता दुर्गा का ऐतिहासिक विर्सजन चल समारोह ग्यारस पर शहर में बढ़ी धूमधाम से निकला, जिसमें शहर अलग-अलग जगह से अनेक माता दुर्गा की विशाल प्रतिमाएं शामिल हुई। जिन्हें देखने हेतु शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों माता भक्त शहर पहुंचे और मां दुर्गा को अंतिम विदाई दी। पूरा देवास शहर भक्तिमय हो गया। दोपहर लगभग 1 बजे बाद शुरु हुआ। ऐतिहासिक चल समारोह देर शाम तक चलता रहा। जिसमें 49 माता जगदम्बे की प्रतिमाए शामिल हुई जिसे देखने के लिए शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालु पहुंचे। चल समारोह में मां तुलजा भवानी व चामुण्डा माता की प्रतिमा बेलगाड़ी पर सवार थी । चल समारोह में ढोल, ताशे की धुन पर कई युवा थिरक रहे थे तो कई अखाडों में कलाकार अपने हैरतअंगेज कारनामें दिखा रहे थे। माता प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर खेड़ापति मंदिर, तहसील चौराहा, नावेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, पीठा रोड, तीन बत्ती चौराहा, जवाहर चौक,नयापुरा, जनता बैंक चौराहा और पुन: नावेल्टी चौराहे से मीरा बावड़ी होते हुए समापन हुआ जिसके पश्चात प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए कालूखेड़ी तालाब पर ले जाया गया