छात्रावास परिसर में तीन दिवसीय मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया
जिला कलक्टर ने फिट इंडिया सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली केन्द्र सरकार द्वारा आमजन के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी स्टॉल लगाकर प्रदान की पुरस्कृत प्रदर्शनी के दौरान सरकारी योजनाओं पर अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की
छात्रावास परिसर में तीन दिवसीय मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूटरो सवाई माधोपुर द्वारा ब्राह्मण समाज छात्रावास परिसर में तीन दिवसीय मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया । जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संकल्पित भारत सशक्त भारत विषय पर आयोजित मल्टीमीडिया डिजिटल चित्र प्रदर्शनी में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है । जिसके माध्यम से आमजन को योजनाओं की जानकारी एक स्थान पर मिलेगी । उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत प्रदर्शनी में स्वंतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के महापुरुषों की जीवनी को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है । जो बहुत ही सकारात्मक कदम है । जिससे हमारी युवा पीढी आजादी के महत्व को समझ कर अपने जीवन में चरितार्थ कर सके । जिला कलक्टर ने फिट इंडिया सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली । उन्होंने टेब पर विभिन्न योजनाओं से जुड़ी प्रश्नोत्तरी की प्रक्रिया की जानकारी भी ली । क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो सवाई माधोपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आमजन को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए यह प्रदर्शनी लगाई गई है । उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में फिट इंडिया स्वच्छ भारत मिशन मेक इन इंडिया डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई है वहीं चिकित्सा विभाग महिला अधिकारिता विभाग प्रधान डाकघर नगर परिषद कृषि विभाग आरएसएलडी विभाग द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा आमजन के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी स्टॉल लगाकर प्रदान की जा रही है । प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत प्रदर्शनी के दौरान सरकारी योजनाओं पर अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई । जिसमें विजेताओं को हाथों हाथ पुरस्कार प्रदान किए गए । पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता पुष्पेन्द्र सौरभ मनोहर एवं नकुल तथा मौखिक प्रतियोगिता की विजेता मान्यता शर्मा सुनीता कुमारी आरती एवं नन्दनी को पुरस्कार स्वरूप दीवार घडी प्रदान की गई । राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को फिट इंडिया के तहत बॉस्केटबॉल किट प्रदान की गई।