नए मोबाइल टावर निर्माण के विरोध में रहवासी पहुंचे जनसुनवाई में
नए मोबाइल टावर निर्माण के विरोध में रहवासी पहुंचे जनसुनवाई में
नए मोबाइल टावर निर्माण के विरोध में रहवासी पहुंचे जनसुनवाई में
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। रहवासी क्षेत्र में मोबाइल टावर नहीं लगाए जाने को लेकर सिल्वर कालोनी के रहवासी मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर को आवेदन सौंपा। रहवासियों ने बताया कि नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्र. 42 के सिल्वर कॉलोनी में नया टावर संपादित करने का काम शुरू हो रहा है। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व में स्थित टावर जिसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है और 30 वर्ष से अधिक होने की वजह से इसका रिनुअल नही हो पा रहा है। इस हेतु पास में एक नया टावर लगाया जा रहा है। क्षेत्र के रहवासी नए टावर लगाने और पूर्व में जर्जर हो रहे टावर का विरोध करते हैं। कई बार देखा गया है कि टावर के ऊपर से अत्यधिक प्रेशर होने की वजह से स्पेयर पार्ट्स टूटकर नीचे गिरते रहते है, पूरा रहवासी क्षेत्र होने के कारण किसी को चोट पहुंच सकती है। टावर के पास एक बहुत बड़ा नाला भी है जो बारिश के समय जहा टावर लगा है वहां तक पानी भरा रहता है। क्षेत्र में कई मकान बने हुए है। टावर के आस पास भी लोग निवास करते है, जिसे यहां पर किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है। इसलिये नया टावर स्थापित नही करना चाहिए। अगर नया टावर स्थापित होता है तो इसका वार्ड की जनता विरोध करती है। जमीन के मालिक से जब बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि हमने जमीन टावर लगाने के लिये ही खरीदी है। रहवासियों ने मांग की है कि उक्त टावर को रहवासी क्षेत्र से हटाकर अन्यत्र जगह लगाया जाए, टावर की रेडिसन से होने वाली बीमारियां और एक बड़ी जनहानि से बचा जा सके। आवेदन के दौरान बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।