देवास जिले में विकास यात्रा में किये जा रहे नवाचारों के तहत विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार ने '’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’' लोगो का किया विमोचन
‘’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान’’ शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय होगी पहल साबित, जिले के लगभग 1700 विद्यालयों के 01 लाख से अधिक छात्र/छात्राओं को आधुनिक तकनीकी से मिलेगी शिक्षा
देवास जिले में विकास यात्रा में किये जा रहे नवाचारों के तहत विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार ने '’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’' लोगो का किया विमोचन
विधायक श्रीमती पवार ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिंधी देवास के लिए से भेंट की स्मार्ट टीवी
‘’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान’’ शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय होगी पहल साबित, जिले के लगभग 1700 विद्यालयों के 01 लाख से अधिक छात्र/छात्राओं को आधुनिक तकनीकी से मिलेगी शिक्षा
समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । देवास जिले में विकास यात्रा में किये जा रहे नवाचारों के तहत विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार ने '’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’' लोगो का विमोचन किया। विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिंधी देवास के प्रधानाध्यापक एवं स्कूल स्टाफ को स्मार्ट टीवी सांकेतिक रूप से भेंट की। देवास जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा में जनभागीदारी के माध्यम से नवाचार किये जा रहे है। ‘’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल अभियान’’ शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल साबित होगी। जिले के 01 लाख से अधिक छात्र छात्राऐं आधुनिक तकनीकी से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। '’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’' लोगो विमोचन के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, प्रोफेसर श्री राजेन्द्र सक्सेना, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल, डीपीसी श्री प्रदीप जैन सहित अन्य अधिकारीगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
विकास यात्रा में अनुकरणीय पहल करते हुए सेम (कुपोषित) बच्चों को ‘’खुशियों की टोकरी’’ में प्रोटिनेक्स पाउडर, मल्टी विटामिन सायरप, भुने चने एवं तिल के लड्डू दिया जा रहा है। विकास यात्राओं में स्कूलों और छात्रावासों में लाईब्रेरी के पुस्तके और आंगनवाड़ी केंद्र के लिए खिलौनों का संग्रहण किया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में जिले में '’मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’' नाम से नवाचारी अभियान प्रारम्भ किया गया। आम नागरिक अपने पूर्वजों की याद में शाला को 'मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल' अंतर्गत टीवी या बुक सेल्फ दान कर सकते है, उनका नाम बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा। अभियान की मुख्य नोडल एजेंसी डाइट देवास है।
अभियान जिले के लगभग 1700 विद्यालयों में संचालित किया जायेगा। अभियान में सभी स्कूल में एक लाइब्रेरी कक्ष एवं स्मार्ट टीवी इंटरनेट कनेक्शन के साथ उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे छात्र नवीनतम ज्ञान को प्राप्त कर सकेंगे। अभियान की मुख्य विशेषता यह है कि अभियान पूरी तरह से जनभागीदारी के माध्यम से चलाया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं आर्थिक रूप से संपन्न नागरिक, पालक, शिक्षक सामाजिक संस्थाएं तथा उद्योग के माध्यम से सभी केंद्र विकसित किए जाएंगे।