भोई समाज प्रकृति का संवाहक,करे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग: सभापति
भोई समाज प्रकृति का संवाहक,करे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग: सभापति
भोई समाज ने लिया प्रण,नहीं करेंगे पॉलीथिन केरी बैग्स का उपयोग
गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत वार्ड 19 में हुआ कार्यक्रम
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान
डूंगरपुर - नगरपरिषद के गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत गुरूवार को भोई वाडा वार्ड नंबर 19 में वृक्षारोपण कर वार्डवासियों को पॉलीथिन केरी बैग्स उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गयी। कार्य्रकम में मुख्य अतिथि नगरपरिषद अमृत कलासुआ,अध्यक्षता समाज अध्यक्ष राजेश राठोड और विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद के आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित और सामजसेवी सतीश जैन रहे। कार्य्रकम को सम्बोदित करते हुए सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि भोई समाज शुरू से ही प्रकर्ति का संवाहक रहा है और हम लोगो को सब्जी उपलब्ध कराने में इनका पूरा सहयोग रहा है,समाज आज भी अपने पुश्तैनी काम से जुड़ा हुआ है ये देखकर प्रसन्ता होती है। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत हमारी टीम प्रत्येक वार्ड में जाकर पर्यावरण एवं गौ संरक्षण का सन्देश दे रही है,शहरवासियों को पॉलीथिन केरी बैग्स का उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित कर रही है,इस अभियान में शहरवासी भी पाना पूर्ण सहयोग करे और अभियान को सफल बनाने में केवल कपड़ो की थेलियो का ही उपयोग करे। कार्य्रकम की शुरुवात वृक्ष की पूजा करके की गयी और वार्ड पार्षद जीतेन्द्र भोई और समाजजन ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वार्ड पार्षद भोई ने कहा कि हमारा वार्ड हमेशा से ही शहरी विकास के साथ जुड़ा हुआ है और हमेशा शहरी विकास के साथ जुड़ रहेगा, वही समाज अध्यक्ष राजेश राठोड ने कहा कि भोई समाज परिषद के प्रत्येक कार्यो में हमेशा अग्रणी रहा है,हम सभी समाजजन परिषद के साथ हमेशा कदम से कदम मिलाकर साथ देने हेतु आश्वस्त करते है वही राठोड ने कहा कि भोई समाज आज संकल्प लेता है कि वह पॉलीथिन केरी बैग्स का उपयोग नहीं करेगा और आमजन को भी पॉलीथिन केरी बेग उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित करेगा। इस अवसर पर पार्षद डायालाल पाटीदार, बृजेश सोमपुरा,भूपेश शर्मा,भानु सेवक,कांतिलाल पाटीदार,मोहन यादव, पूर्व पार्षद सुशीला खटीक, समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र भोई,प्रकाश भोई,महेंद्र भोई,अशोक भोई,पोपेश भोई,विजय भोई,दिनेश भोई,दिनेश पन्नालाल भोई, विजय भोई, गुलाम मोहम्मद सोलगर,संजय भोई,भावेश भोई,किशन भोई,ताराचंद भोई,सीमा देवी,कैलाश देवी और आशा भोई,शकुंतला देवी एवं समस्त भोई समाज के प्रतिनिधि और समाजजन मौजूद रहें।