बुजुर्ग संबल योजना का लाभ दिए जाने को लेकर पहुँचा जनसुनवाई में, इकलौते पुत्र की हो चुकी है मृत्यु

मेरे एकमात्र जवान पुत्र विकास की 21 वर्ष की आयु में विगत कोरोना काल के दौरान 20 अप्रैल 2021 को आकस्मिक मृत्यु हो गई।

बुजुर्ग संबल योजना का लाभ दिए जाने को लेकर पहुँचा जनसुनवाई में, इकलौते पुत्र की हो चुकी है मृत्यु

      KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास। वृद्ध पिता मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का लाभ दिलाए जाने को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और जनसुनवाई में आवेदन सौंपकर गुहार लगाई। 62 वर्षीय गंगाराम मालवीय ने बताया कि मैं गरीब परिवार से विलोम करता हूँ। वृद्ध होने के कारण मुझसे मजदूरी भी नहीं हो पाती। मेरे एकमात्र जवान पुत्र विकास की 21 वर्ष की आयु में विगत कोरोना काल के दौरान 20 अप्रैल 2021 को आकस्मिक मृत्यु हो गई। जिससे मेरे घर में कोई कमाने वाला भी नही बचा है। मेरे पुत्र का पंजीयन मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना में था। इसलिए मैंने सहायता राशि प्राप्त करने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए समस्त दस्तावेज ग्राम पंचायत में जमा भी किए, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हो पाई। मेेरे इकलौते पुत्र के अलावा पेट पालन करने वाला कोई नही बचा है। बुजुर्ग गंगाराम ने मांग की है कि मुझे संबल योजना की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान कर मुझे मदद की जाए, जिससे में अपना व परिवार का पालन पोषण कर सकूं।