संयुक्त प्रयासों से हर समस्याओ का समाधान संभव - सीईओ राजोरिया

संयुक्त प्रयासों से हर समस्याओ का समाधान संभव - सीईओ राजोरिया

संयुक्त प्रयासों से हर समस्याओ का समाधान संभव - सीईओ राजोरिया

:55 नव चिकित्सकों की एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

 डूंगरपुर।55 नव चिकित्सक को यूनिसेफ एवं वाणी संस्थान जयपुर के तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग से एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण होटल लेक व्यू में सम्पन्न किया गया। प्रशिक्षण में नच चिकित्सक को योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि कोविड -19 महामारी के दौरान जिले में नच चिकित्सकों को पद स्थापित किया गया था। महामारी में सभी चिकित्सकों द्वारा कोरोना को नियंत्रित करने व कोविड टीकाकरण में बेहतरीन कार्य किया था । लेकिन इस दौरान इन सभी को अन्य योजनाओं की जानकारी नही दी जा सकी थी, अब जिस तरह से जीवन सामान्य होने लगा है आमजन को स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ मिल सके उसी उदेश्यो की पूति के लिए बुधवार को यूनिसेफ एवं वाणी संस्थान जयपुर के तकनीकी सहयोग से नव चिकित्सकों को एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदया श्रीमती अंजली राजोरिया ने आमुखीकरण प्रशिक्षण के दौरान कहॉ की सभी चिकित्सकों ने कोविड महामारी मे बेहतरीन कार्य किया उसके लिए आप सभी को बधाई आगे भी आमजन के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बहुत कार्य किया जाना बाकी उसके लिए डूंगरपुर क्षेत्र विशेष के लिए कार्ययोजना बना के यहां के लोगो को लाभ पहुंचाया जाए। जिस तरह से यहां के बच्चो व माताओ में कुपोषण व कमजोर दिखते है। ऐसे मे जिला स्तर पर कुछ विभाग के संयुक्त सहयोग करके यह लक्ष्य अर्जित किया जा सकता है। जिसमें शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग व चिकित्सा विभाग के संयुक्त प्रयास से इन्हे लाभ पहुंचाया जा सकता है। आमुखीकरण प्रशिक्षण में चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी के साथ यूनिसेफ से डॉ मनीषा चावला हेल्थ अधिकारी, डॉ कपिल अग्रवाल शिशु स्वास्थ्य सलाहकार, डॉ हेमलता सास्वत मातृ स्वास्थ्य सलाहकार उपस्थित थे।