नेहरू केंद्र ने विजेता रहे प्रतिभागी को सम्मानित किया

नेहरू केंद्र ने विजेता रहे प्रतिभागी को सम्मानित किया

नेहरू केंद्र ने विजेता रहे प्रतिभागी को सम्मानित किया

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डंूगरपुर, नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा के निर्देशन में सकानी युवा मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में आयोजित निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय रहने वाले प्रतिभागी को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ईश्वरलाल सकानी रहें।साबला स्वयंसेवक शुभम सुथार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के बारें में युवाओ को विस्तार पूर्वक बताया गया। ईश्वरलाल सुथार ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं व बच्चों में मानसिक विकास को गति मिलती है तथा प्रतिभा को उभारने के लिए बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर युवा मंडल के प्रतिनिधि पारस सुथार, उमेश सुथार, प्रवीण पटेल आदि युवा उपस्थित रहें। आभार कमलेश ने व्यक्त किया। इस अवसर पर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर वर्ष भर चलने वाले “आजादी के अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक शुभम सुथार ने फिट रहने का सन्देश दिया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार फिट इंडिया की थीम पर कार्य कर रही है और इंडिया को “फिट इंडिया” बनाने पर जोर दे रही है।