जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर, जिला सामान्य चिकित्सालय डंूगरपुर में पीएम केयर फण्ड योजना द्वारा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण बुधवार को राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, जिला कलक्टर सुरेश कुमार एवं नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि राज्यसभा हर्षवर्धन सिंह, विशिष्ठ अतिथि नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला का परियोजना निदेशक एनएचएआई ललित सिंह राजपुरोहित ने स्वागत किया। राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी भयावह महामारी से लडने के लिए चिकित्सा सुविधाओं के पर्याप्त प्रबंधन के साथ-साथ लोगों को भी सतर्क रहकर कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण पालना करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले में दूसरी लहर में चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किये गये कार्यो की सरहाना करते हुए कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हमें ओर सजग एवं सतर्क रहने की जरूरत है। कार्यक्रम में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने दूसरी लहर के दौरान चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन किये गये कार्यो की बारें में जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि हमारा यही लक्ष्य है कि कोरोना महामारी से कम से कम लोग प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की अधिकतम आवश्यकता को देखते हुए संभावित तीसरी लहर से पूर्व जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था के प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में चार ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किये गये है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक एनएचएआई ललित सिंह राजपुरोहित प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. श्रीकांत असावा, चिकित्सा अधीक्षक आयुर्विज्ञान महाविद्यालय डंूगरपुर डॉ. महेन्द्र डामोर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कान्तिलाल मेघवाल एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।