उपसरपंच संघ जिला कार्यकारणी का हुआ गठन,कमलेंद्रसिंह अमृतिया बने मुख्य संरक्षक
उपसरपंच संघ जिला कार्यकारणी का हुआ गठन,कमलेंद्रसिंह अमृतिया बने मुख्य संरक्षक
 
                                डॉ. हितेश पाटीदार बने जिलाध्यक्ष
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर।
आसपुर के नीलकण्ठ महादेव मंदिर परिसर रविवार को जिले के उपसरपंच की बैठक हुई आयोजित। बैठक में दस पंचायत समितियों के कुल 129 उपसरपंचो मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत समिति आसपुर आदर्श ग्राम पंचायत अमृतिया के उप सरपंच कमलेंद्रसिंह अमृतिया को मुख्य संरक्षक नियुक्त किया गया। वही हितेश पाटीदार दिवडा बडा को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सभी सरपंच पदाधिकारियो का अभिवादन किया।
 
                         Naresh kumar bhoi
                                    Naresh kumar bhoi                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    

 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
